NCERT Solutions for Chapter 17 तितली Class 6 Hindi Durva I

NCERT Solutions for Class 6th Hindi Chapter 17 तितली

तितली Questions and Answers


Chapter Name

तितली NCERT Solutions

Class

CBSE Class 6

Textbook Name

Durva I

Related Readings


प्रश्नावली

1. कविता की पंक्ति पूरी करो।

1. रंग–बिरंगे पंख तुम्हारे, सबके मन को भाते हैं।

_____________

2. पास क्यों नहीं आती तितली।

_____________

3. फूल फूल के कानों में जा

_____________

4. इस डाली से उस डाली पर

_____________

5. हमसे क्यों शरमाती हो?

_____________

उत्तर

1. कलियाँ देख तुम्हें खुश होती, फूल देख मुस्काते हैं। 

2. दूर दूर क्यों रहती हों? 

3. धीरे से क्या कहती हो?

4. उड़ उड़कर क्यों जाती हों?

5. फूल फूल का रस लेती हों।


2. समान अर्थों वाले शब्दों को रेखा से मिलाओ

उत्तर


3. निम्नलिखित शब्दों का अपने वाक्यों में प्रयोग करें

1. रंग – बिरंगी

2. कानों में कहना 

3. हाथ न आना

4. शरमाना

उत्तर

1. फूलों पर रंग बिरंगी तितलियाँ मंडरा रही हैं।

2. राधा सीमा के कानों में कुछ कह रही है। 

3. खरगोश किसी के हाथ नहीं आते हैं।

4. सीता मेहमानों को देखकर शरमा रही है।

 

4. कविता के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दो

1. तितली के पंख कैसे होते हैं?

उत्तर

तितली के पंखों में बहुत सारे रंग होते हैं जो उसकी सुंदरता को बढ़ा देते हैं। इसलिए तितली के पंख रंग– बिरंगे होता हैं।

2. कविता में तितली को क्या कहकर बुलाया गया है?

उत्तर

तितली अपनी मर्ज़ी से उड़ती है और अपनी मर्ज़ी से ही फूलों पर बैठती है। इसलिए कविता में इसे रानी कहकर बुलाया गया है।

3. कलियाँ और फूल तितली को देखकर क्या करते है?

उत्तर

जब भी तितली कलियों और फूलों के पास जाती है तो वे तितली को देखकर कलियाँ खुश हो जाती है और फूल मुस्कुराने लगते हैं।

4. तितली उड़ उड़कर कहाँ जाती है?

उत्तर

तितली अपनी मर्ज़ी से उड़ती है। वह ज्यादा समय तक या ज्यादा देर तक एक जगह पर नहीं रहती है। इसलिए वह उड़ उड़कर एक डाली से दूसरी डाली पर जाती है।

Previous Post Next Post